Home » आज 3 बजे लग सकता है आचार संहिता, निर्वाचन आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस, तारीखों का एलान संभव
छत्तीसगढ़

आज 3 बजे लग सकता है आचार संहिता, निर्वाचन आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस, तारीखों का एलान संभव

रायपुर। छत्तीसगढ़ में इस बार पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव को एक साथ कराए जाएंगे। इसके लिए तैयारियां अब अंतिम चरण पर है। इसी बीच आज राज्य निर्वाचन आयोग एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आज दोपहर आयोजित की है। संभावना जताई जा रही है कि आयोग आज दोनों चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है। अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 18 जनवरी को हो गया था।

कहा जा रहा है कि फरवरी के अंत तक दोनों चुनाव चुनाव खत्म हो जाएंगे। बता दें कि छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय के चुनाव ईवीएम से ही होंगे। जबकि पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से होंगे। इसे लेकर राज्य सरकार ने राजपत्र में अधिसूचना प्रकाशित कर दी है। जिसमें मतपत्र का प्रावधान विलोपित कर ईवीएम से चुनाव कराने के संशोधित प्रावधान लागू किए गए हैं।

Search

Archives