जशपुर। मानव तस्करी पर जशपुर पुलिस ने एक लघु फिल्म “कजरी” बनाई है, जिसका प्रथम प्रदर्शन मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की उपस्थिति में किया गया। इस फिल्म में मानव तस्करी से बचने के उपाय और सतर्क रहने के लिए प्रेरित किया गया है।
फिल्म का प्रदर्शन ग्राम बगिया निवास कार्यालय में किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शिरकत की। इस दौरान उनकी धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय सहित भारी संख्या में अधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण और आम ग्रामीणजन उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने फिल्म को देखकर कहा कि यह फिल्म बहुत ही शिक्षाप्रद और रोचक है। उन्होंने कहा कि इस फिल्म से लोगों में जनजागरूकता, सतर्कता बढ़ेगी और व्यवहारिक जीवन में उपयोगिता बढ़ेगी।
फिल्म में छत्तीसगढ़ी फिल्मों के कलाकार के साथ ही जशपुर के स्थानीय कलाकार भी हैं। एसएसपी शशि मोहन सिंह ने फिल्म के बारे में बताया कि मानव तस्करों द्वारा किस प्रकार सोशल मीडिया के माध्यम से क्षेत्र की भोली-भाली बच्चियों को बरगलाकर, फंसाकर उनके जीवन से खिलवाड़ किया जाता है और पुलिस द्वारा किस प्रकार उनका रेस्क्यू किया जाता है।
एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के समक्ष फिल्म प्रदर्शित करने के बाद पूरी टीम काफी उत्साहित है। उन्होंने निर्देशित किया है कि इस तरह की और फिल्म बनाई जाने की आवश्यकता है, और उनकी टीम पूरी कोशिश करेगी कि लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए और फिल्म बनाई जाए।