बिलासपुर। जिले के चकरभाठा थाना क्षेत्र में बीती रात ज्वेलर्स दुकान का कुंदा तोड़कर 9 लाख से अधिक की चोरी का मामला प्रकाश में आया है। जिसकी लिखित शिकायत हिर्री माईस चौक निवासी प्रार्थी पुष्पेंद्र देवांगन ने थाने में दर्ज कराई है।
प्रार्थी पुष्पेंद्र देवांगन ने बताया कि मिर्सी ज्वेलर्स, देवांगन सायकल और इलेक्ट्रीकल की दुकान घर से लगा हुआ है। बुधवार की रात 8.30 बजे वह दुकान बंद कर ताला लगाकर घर के अंदर चले गए। लगभग 11.30 बजे सभी खाना खाने के बाद सोने चले गए। गुरूवार की सुबह उठकर देखा कि घर के पीछे के चैनल गेट का ताला टूटा हुआ था। दुकान के दरवाजे का कुंदा टूटा हुआ था। प्रार्थी अपनी दुकान पहुंचा तो देखा कि दुकान में रखे चांदी के जेवर, पायल 100 जोड़ी, लच्छा 5 जोड़ी, करधन 25 नग, बिछिया 500 जोड़ी, अंगूठी 300 नग, बच्चों की चुड़ी 70 जोड़ी, चैन 50 नग, सिक्का 10 ग्राम व 5 ग्राम 15 नग, लाकेट 200 नग, ब्रेसलेट 20 नग, चुड़ा 15 नग, भगवान की मूर्ति, बांसूरी व अन्य सामान सहित सोने के जेवर नोजपिन 100 नग, पुराना जेवर 1.5 तोला, लाकेट 5 नग सहित 5 हजार रूपए जुमला कीमत करीब 9 लाख का सामान अज्ञात चोर लेकर फरार हो गए। शातिर चोरों ने जेवर के खाली डिब्बे घर के बाहर फेंक दिया। सीसीटीवी कैमरा का डीवीआर को भी क्षतिग्रस्त कर बाहर फेंक दिया। शिकायत के बाद चकरभाठा पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।