बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में हाईकोर्ट ने जजों तबादला आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार सारंगढ़ में पदस्थ शीलू सिंह को कोरबा सीजेएम बनाया गया है। इसी तरह सीजेएम कोरबा सीमा प्रताप चन्द्रा को पदोन्नति देते हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीश एफटीसी बनाया गया है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने राज्य के विभिन्न जिलों में पदस्थ कई न्यायाधीशों के स्थानांतरण का आदेश जारी किया है। यह आदेश हाईकोर्ट प्रशासनिक प्रक्रिया के तहत किया गया है। ट्रांसफर लिस्ट में जिला एवं सत्र न्यायालयों के न्यायाधीशों के नाम शामिल हैं।