Home » कौन बनेगा तहसीलदार, सत्यपाल रॉय की गिरफ्तारी के बाद तहसील दफ्तर में लगने लगे कयास
छत्तीसगढ़

कौन बनेगा तहसीलदार, सत्यपाल रॉय की गिरफ्तारी के बाद तहसील दफ्तर में लगने लगे कयास

कोरबा। जनकपुर पुलिस ने बुधवार देर शाम कोरबा के तहसीलदार सत्यपाल रॉय को गिरफ्तार कर लिया। उनकी गिरफ्तारी के बाद अब कोरबा में नए तहसीलदार की नियुक्ति को लेकर राजस्व विभाग में चर्चाएं तेज हो गई हैं।

जानकारी के अनुसार, सत्यपाल रॉय वर्ष 2021 में मनेंद्रगढ़ जिले में तहसीलदार के पद पर कार्यरत थे। उस दौरान एक ग्रामीण, गोविंदराम प्रजापति ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की थी। पीड़ित ने आरोप लगाया था कि उसकी सहमति के बिना तहसीलदार ने उसकी जमीन की बिक्री की अनुमति दे दी थी। इस अनियमितता के उजागर होने के बाद गोविंदराम ने जनकपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।

धोखाधड़ी का दर्ज हुआ था मामला

शिकायत के आधार पर जनकपुर पुलिस ने तत्कालीन तहसीलदार सत्यपाल रॉय, पटवारी आशीष सिंह और अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया था। वर्तमान में सत्यपाल रॉय कोरबा में तहसीलदार के पद पर तैनात थे। बुधवार को पुलिस ने उनके कार्यालय पहुंचकर उन्हें हिरासत में लिया। साथ ही, पटवारी आशीष सिंह, जो अभी भी मनेंद्रगढ़ ब्लॉक में कार्यरत हैं, को भी गिरफ्तार किया गया।

क्या कहता है नियम?

राजस्व विभाग के नियमों के अनुसार, यदि कोई अधिकारी 48 घंटे तक कार्यालय में उपस्थित नहीं होता, तो वह स्वतः निलंबित माना जाता है। ऐसे में सत्यपाल रॉय के निलंबन की स्थिति बनने के बाद कोरबा में नए तहसीलदार की नियुक्ति को लेकर कयास शुरू हो गए हैं। राजस्व विभाग के गलियारों में अब इस बात पर नजरें टिकी हैं कि कोरबा का अगला तहसीलदार कौन होगा।

Search

Archives