बिलासपुर । कवर्धा में हुए भीषण सड़क हादसे पर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार और नेशनल हाईवे अथॉरिटी से जवाब मांगा है। हाईकोर्ट ने कहा शपथ पत्र में बताएं राज्य सरकार सड़क हादसे रोकने के लिए क्या पहल कर रही है।
बता दें कि 20 मई को कवर्धा भीषण सड़क हादसे में 19 लोगों की मौत हुई थी जिस पर हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए मामले की सुनवाई की है। मामले में जनहित याचिका के रूप में सुनवाई शुरू की गई। हाईकोर्ट ने राज्य सरकार और नेशनल हाईवे अथॉरिटी से कहा कि सड़क हादसे रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कितना अमल हुआ इसको लेकर रिपोर्ट पेश करें। वहीं अब इस मामले पर 26 जून को अगली सुनवाई होगी। चीफ जस्टिस की डिविजन बेंच में सुनवाई हुई।
कवर्धा में 20 मई को भीषण सड़क हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई थी। मरने वालों में 18 महिलाएं और एक पुरुष थे। दरअसल यह हादसा पिकअप के के खाई में गिरने से हुई थी। पिकअप में करीब 36 ग्रामीण सवार थे, ये सभी तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे थे। हादसा कुकदूर थाना क्षेत्र के बाहपानी में हुआ था। पिकअप 30 फिट नीचे खाई में गिर गई थी, जिसके चलते इतना बड़ा हादसा हुआ।
– एक ही गांव के सभी मृतक
घटना में मृतक सभी ग्रामीण सेमरहा गांव के रहने वाले थे। जिस सड़क में यह हादसा हुआ था वह प्रधानमंत्री सड़क में आती है। ये कुई से होते हुए नेऊर और रुकमीदादर को जोड़ती है। इसके बाद मध्य प्रदेश शुरू हो जाता है। घटना स्थल सुदुर वनांचल और पहाड़ी क्षेत्र में आता है।