Home » महिलाओं के बीच चले लात-घूंसे, कपड़े फाड़े, एक दूसरे के खींचे बाल, वीडियो वायरल
छत्तीसगढ़

महिलाओं के बीच चले लात-घूंसे, कपड़े फाड़े, एक दूसरे के खींचे बाल, वीडियो वायरल

रायगढ़। जिले कीएक कॉलोनी में साइकिल चलाने और हल्ला करने को लेकर दो पक्षों में विवाद के बाद मारपीट हो गई। इस मारपीट में खास बात यह है कि पति अपनी पत्नी और बेटी को पीटने का तरीका बताता रहा। जिससे मां-बेटी ने दूसरे पक्ष की लड़कियों और महिलाओं को जमकर पीटा। घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है।

वहीं दूसरे पक्ष की महिलाओं ने भी लात घूंसे चलाए और महिला के सिर पर ईंट भी मारा। इससे वह गिर गई। बाद में दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। घटना चक्रधर नगर थाना क्षेत्र की है।

ग्रीन सिटी कॉलोनी में रहने वाली जयश्री खेस ने बताया कि मंगलवार को उसकी बेटी शनाया जस्मीन खेस और उसकी दोस्त समृद्धि मठानी कॉलोनी में रहने वाले जगदीश गवेल के घर के पास साइकिल चला रहे थे। तभी जगदीश गवेल की बेटी गाली-गलौज कर उन्हें उस तरफ साइकिल चलाने से मना करने लगी।

इसके बाद दोनों फिर से वहीं साइकिल चला रहे थे, तो जगदीश गवेल और उसकी बेटी दिव्या उनके पास पहुंचे। हल्ला कर रहे हो कहकर जगदीश गवेल ने शनाया के बाल को पकड़कर धक्का मार दिया और उसकी साइकिल को रख लिया। इसके बाद दोनों पक्ष आमने सामने आ गए।

Search

Archives