Home » अपहृत CHO अनुपमा जलतारे बिलासपुर से सुरक्षित बरामद
छत्तीसगढ़

अपहृत CHO अनुपमा जलतारे बिलासपुर से सुरक्षित बरामद

सक्ती । पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के द्वारा संवेदन शीलता एवं मानवता का परिचय दिया गया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल 4 टीम बनाकर, अपहृत महिला 4 घंटे के अंदर सुरक्षित बरामद कर ली गई।

मिली जानकारी अनुसार 28 जून को राम नाथ जलतारे निवासी चिस्दा के द्वारा लिखित आवेदन पत्र थाना प्रस्तुत किया कि उनकी लड़की अनुपमा जलतारे 26 साल जो ग्राम सराईपाली सक्ती में सी एच ओ के पद पर पदस्थ थी अपने भाई डकेश्वर के साथ कल सक्ती गई थी । लगभग 7ः30 बजे चैपाटी के पास से अचानक लापता हो गई थी। रात लगभग 9ः38 बजे अज्ञात व्यक्ति के द्वारा लड़की के मोबाईल से उसके भाई को फोन कर 15 लाख रूपये  फिरौती की मांग की थी, नहीं देने पर जान से मारकर बोरी में भरकर फेंक देने की धमकी दी थी ।

घटना की सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी सक्ती के द्वारा पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा को अवगत कराया गया । प्रकरण की गंभीरता को समझते हुए सुश्री अंकिता शर्मा तत्काल सायबर सेल प्रभारी एवं सक्ती पुलिस की 4 टीमों को गठन कर डिजिटल एवं मैनुवल आधार पर तलाश हेतु कोरबा, बिलासपुर, सक्ती रवाना किया गया तथा किसी भी तरह से सुरक्षित रूप से लड़की को बरामद करने का निर्देश दिया।

इसके बाद सक्ती पुलिस एवं बिलासपुर जिला पुलिस की मदद से मात्र 4 घण्टे के अंदर लड़की को एक लड़के के साथ बिलासपुर से बरामद कर लिया, जिसे लेकर पुलिस टीम सक्ती पहुंच रही है तथा मामले में सभी पहलुओं पर विवेचना की जा रही है।

Search

Archives