Home » होलिका दहन के बीच चाकू से गोदकर युवक की हत्या
छत्तीसगढ़ बिलासपुर

होलिका दहन के बीच चाकू से गोदकर युवक की हत्या

बिलासपुर। होलिका दहन के बीच चार युवकों ने एक  साल पुराने विवाद का बदला लिया और 17 बार चाकू से गोदकर युवक की हत्या कर दी। घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। घटना तखतपुर के वार्ड क्रमांक एक मंडी चुलघट रोड की बताई जा रही है।बीती रात यहां रहने वाला युवक आशीष धुरी होली की रात बॉडी की रखवाली करने के बाद पास ही होलिका दहन को देखने के लिए गया हुआ था। इसी बीच 3 युवक वहां पहुंचे। वे आशीष को उठाकर पास में पड़ी गिट्टी के ढेर में ले गए। वहां पर उनके कुछ और साथी खड़े हुए थे। सभी ने मिलकर उस पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। आशीष को जगह-जगह चाकुओं से गोदा गया। हमले के बाद आरोपी बाइक से फरार हो गए। बुरी तरह घायल आशीष को तुरंत अपोलो अस्पताल बिलासपुर लाया गया। इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। डॉक्टरों ने बताया कि मृतक के सीने, गले और सिर पर 17 बार से ज्यादा वार किए गए हैं। शासकीय जेएमपी कॉलेज में कार्यरत आशीष के पिता ने घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को बताया कि 5-6 लोगों ने मिलकर उसके बेटे को मारा है। युवकों की पहचान बताए जाने पर पुलिस ने भागे आरोपियों की तलाश शुरू की। रात में ही लोरमी इलाके के बटहा के एक खेत पीछे छिपे चार आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा। इनसे पूछताछ की जा रही है।

Search

Archives