Home » 8-9वीं के बच्चों के बीच “लव” एंगल में चाकूबाजी
छत्तीसगढ़

8-9वीं के बच्चों के बीच “लव” एंगल में चाकूबाजी

रायपुर। शहर के दो स्कूल के छात्रों के बीच मारपीट के बाद चाकूबाजी तक हो गई। मंगलवार को होली क्रॉस स्कूल में परीक्षा देकर लौट रहे दो स्टूडेंट पर गैलेक्सी स्कूल गुढ़ियारी के छात्रों ने चाकू से हमला कर दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक यह विवाद गर्लफ्रेंड को लेकर था। दोनों स्कूल के अलग- अलग लड़के एक ही छात्रा को पसंद करते थे। इसी को लेकर विवाद हुआ था। ये छात्र 8-9 वीं कक्षा में पढ़ते हैं। मिली जानकारी के मुताबिक होली क्रॉस स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ रहा स्टूडेंट परीक्षा देकर घर जा रहा था। इसी दौरान स्कूल के बाहर गैलेक्सी के लड़के आ गए और उसे घेर लिया। वह उनसे बचने भागते रहा, लेकिन गैलेक्सी के लड़कों ने रास्ते में रोककर चाकू से हमला कर दिया। खबर है कि एक छात्र को पंडरी पुलिस ने हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ कर बाकी हमलावर की तलाश कर रही है।

Search

Archives