Home » अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, कार से 135 लीटर देशी शराब जप्त, 2 आरोपी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़

अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, कार से 135 लीटर देशी शराब जप्त, 2 आरोपी गिरफ्तार

मुंगेली। जिला आबकारी विभाग मुंगेली द्वारा अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम रामहेपुर में छापेमारी कर 135 लीटर देशी प्लेन शराब जप्त की गई। शराब की खेप मध्यप्रदेश से लाई जा रही थी। आरोपी को जेल भेजा गया है।

जिला कलेक्टर राहुल देव के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत 17 फरवरी 2025 को यह कार्रवाई की गई। आबकारी टीम ने थाना लोरमी क्षेत्र अंतर्गत चौकी चिल्फी के समीप मुख्य नहर के पास छापा मारकर आल्टो कार को पकड़ा। जिसमें अवैध शराब को जप्त किया गया। इस दौरान आरोपी हितकर सिंह और चन्द्रकुमार धुर्वे निवासी चांदा दादररोल को गिरफ्तार किया गया। मामले में आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34, 36 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। आबकारी विभाग ने स्पष्ट किया कि जिले में अवैध शराब के खिलाफ ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Search

Archives