Home » देर रात जंगल के रास्ते ग्रामीण लौट रहा था अपने गांव, बीच जंगल में मिल गया हाथी…
छत्तीसगढ़

देर रात जंगल के रास्ते ग्रामीण लौट रहा था अपने गांव, बीच जंगल में मिल गया हाथी…

सरगुजा। बीती रात जंगल के रास्ते अपने गांव लौट रहे एक ग्रामीण का सामना हाथी से हो गया। जान बचाने के लिए ग्रामीण भागता, इससे पहले ही हाथी ने उस पर हमला कर दिया। हाथी ने ग्रामीण को सूंड़ से उठाकर पटक-पटककर मार दिया। ग्रामीण की मौत हो जाने के बाद हाथी वहां से जंगल की ओर चला गया। घटना सीतापुर वन परिक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सरगा की बाताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार ग्राम गेरसा निवासी राजेश कल शाम ग्राम सरगा गया हुआ था। देर रात वह अपने गांव वापस लौट रहा था। गांव से बाहर करीब 500 मीटर की दूरी पर वह पहुंचा ही था कि उसका सामना हाथी से हो गया। हाथी को देखते ही ग्रामीण भागने की कोशिश की लेकिन हाथी ने अपने सूंड़ से उठाकर ग्रामीण को पटक-पटककर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद हाथी जंगल की ओर चला गया।

0 रास्ते पर पड़ा मिला शव
सुबह होने पर ग्रामीणों ने रास्ते पर राजेश का शव पड़ा हुआ देखा। इसकी जानकारी वन विभाग के कर्मियों व सीतापुर पुलिस को दी गई। सूचना पर सीतापुर पुलिस व वन विभाग की टीम पहुंची। शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वन विभाग का कहना है कि हाथी अपने दल से अलग हो गया है और नवापारा के जंगल से होकर आया था और जशपुर के जंगल की ओर जा रहा था। इसी दौरान ग्रामीण का सामना हाथी से हो गया और हाथी ने ग्रामीण को मार डाला।