Home » तेंदुए के हमले से एक बैल की मौत
कोरबा छत्तीसगढ़

तेंदुए के हमले से एक बैल की मौत

KORBA- कटघोरा वनमंडल के पसान वनपरिक्षेत्र के ग्राम लैंगी में तेंदुए के हमले में एक बैल की मौत हो गई. कोठार में बंधे बैल पर जंगल से भटककर आए तेंदुए ने हमला कर दिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है. घटना की सूचना मिलने के बाद वन विभाग सतर्क हो गया है.

ग्राम लैंगी में जंगल से भटककर एक तेंदुआ रिहायशी इलाके में पहुंच गया और कोठार में बंधे बैल पर हमला कर दिया जिससे मौके पर ही बैल की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और वैधानिक कार्रवाई पूरी की. गांव में तेंदुए की आमद से ग्रामीणों में दहशत का महौल देखा जा रहा है. जिस बैल की मौत हुई है वह मनोज सिंह नामक ग्रामीण की है. जिसके मुताबिक रात में उसने बैल को अपने कोठार में बांध रखा था.

बैल की आवाज सुनकर जब उसने बाहर देखा तो उसके होश उड़ गए. बैल खून से लथपथ था और तेंदुआ उसके पास की मौजूद था. तेंदुए को देख मनोज नजदीक जाने की हिम्मत नहीं जुटा सका. इसके बाद उसने गांव के ग्रामीणों के साथ वनकर्मियों को जानकारी दी. सूचना मिलते ही वनकर्मी मौके पर पहुंचे जिसके बाद तेंदुआ जंगल की तरफ भाग गया.