Home » आकाशीय बिजली का कहर : नवा रायपुर में 2, बलौदाबाजार में 7 लोगों की मौत, 19 मवेशी भी मारे गए
छत्तीसगढ़

आकाशीय बिजली का कहर : नवा रायपुर में 2, बलौदाबाजार में 7 लोगों की मौत, 19 मवेशी भी मारे गए

रायपुर। प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। कई जिलों में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। तेज बारिश के साथ कई जिलों में वज्रपात की घटनाएं भी सामने आई है। नवा रायपुर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई है, वहीं कांकेर जिले में वज्रपात से 19 मवेशियों की भी जान गई है।

प्रदेश में कई दिन उमस होने के बाद आज कई हिस्सों में जोरदार बारिश हुई। इस दौरान आकाशीय बिजली की अनेक घटनाएं सामने आई है। ताजा मामला नया रायपुर का है, जहां तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में एक युवक और एक महिला शामिल है। वहीं दूसरी घटना कांकेर जिले की है। यहां के रावघाट क्षेत्र के आतुरबेड़ा गांव में वज्रपात की चपेट में आने से 19 मवेशियों की भी मौत हुई है। मरने वाले मवेशियों में 3 बैल,4 गाय और 12 बकरियां शामिल है।

बता दें कि आज ही बलौदाबाजार जिले में भी वज्रपात से सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना के वक्त ग्रामीण खेत में काम कर रहे थे, इसी दौरान तेज बारिश हुई। बारिश से बचने के लिए सभी ने एक पेड़ का सहारा लिया। तभी आकाशीय बिजली वहां गिरी और इन सबकी मौत हो गई। ज्ञात होगी इससे दो दिन पहले बस्तर जिले में भी वज्रपात की घटना सामने आई थी। जहां बिजली की चपेट में आने से दो जवानों की मौत हो गई थी।