Home » बालको से पसरखेत पहुंचा लोनर हाथी, आवागमन पर लगा प्रतिबंध, विभाग कर रहा निगरानी
छत्तीसगढ़

बालको से पसरखेत पहुंचा लोनर हाथी, आवागमन पर लगा प्रतिबंध, विभाग कर रहा निगरानी

कोरबा। कोरबा वन परिक्षेत्र बाल्को से निकलकर उत्पाती हाथी अब पसरखेत रेंज पहुंच गया है। ग्राम पतरापाली जंगल के निकट अपना डेरा जमा लिया है। वन विभाग ने काफी प्वाईंट मार्ग से आवागमन को बंद कर दिया है। हाथी के विचरण क्षेत्र से लगे गांव के लोगों को वन विभाग की ओर से लगातार सतर्क किया जा रहा है। लोगों को घर से बाहर न निकलने की समझाईस दी जा रही है।

दंतैल हाथी पतरापाली से फिर वापस बालको के जंगल की ओर वापस आ सकता है। इसे देखते हुए वन विभाग की टीम ने काफी प्वाईंट मुख्य मार्ग पर नाकेबंदी कर ग्रामीणों एवं आम लोगों को आने-जाने से रोक दिया गया है। वन विभाग की टीम हाथी पर लगातार निगरानी कर रही है। ट्रेंकुलाइज के संबंध में वन विभाग को अभी तक शीर्ष अधिकारियों से कोई गाइड लाइन नहीं मिली है।