Home » किराना थोक व्यापारी से लाखों की लूट, दर्राभांठा पुल के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम
छत्तीसगढ़

किराना थोक व्यापारी से लाखों की लूट, दर्राभांठा पुल के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम

सक्ती। थोक व्यापारी के साथ बाइक सवार बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। व्यापारी वसूली के बाद सोमवार की रात अपने घर लौट रहा था इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। मामला सक्ती थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार वार्ड नं 14 निवासी भारत अठवानी किराना थोक व्यापारी है। वह सोमवार को दुकानदारों से रुपये की वसूली की। रुपये वसूल कर बाइक से जैजैपुर, मालखरौदा होते हुए वापस अपने घर आ रहा था। उनके साथ दुकान के बगल में रहने वाला एक युवक भी था। वापस लौटते समय दर्राभांठा पुल के पास बाइक सवार तीन युवक वहां पहुंचे और व्यापारी से बैग को छीन कर भाग गए। इसके बाद किराना व्यापारी तुरंत थाना पहुंचकर लूट की रिपोर्ट लिखाई, उन्होंने पुलिस को बताया कि बैग में करीब 22-23 लाख रूपए वसूली के रकम थे जिन्हें लुटेरों ने लूट लिया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तत्काल सभी थाना क्षेत्रों मे नाकाबंदी के लिए अलर्ट जारी किया, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं आया।

थाना प्रभारी प्रवीण राजपूत ने बताया कि किराना व्यापारी से लूटपाट होने की जानकारी मिली है। पुलिस रात भर जांच करती रही लेकिन लुटेरों का कुछ पता नहीं चल सका है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।