Home » प्रेमी ने दिया धोखा, पुलिस से भी नहीं मिला न्याय, तंग आकर फंदे पर झूली लड़की
छत्तीसगढ़

प्रेमी ने दिया धोखा, पुलिस से भी नहीं मिला न्याय, तंग आकर फंदे पर झूली लड़की

महासमुंद। गांव की बैठक में शादी के लिए हां कहकर मुकर जाने वाले युवक के खिलाफ पहले तो पीड़िता ने थाने में रिपोर्ट लिखाई और दो माह तक कार्रवाई का इंतजार किया। कार्रवाई नहीं हुई तो अंत में उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह मामला जिले के तेंदुकोना थानांतर्गत ग्राम धामनतोरी का है।

मिली जानकारी के अनुसार बीते 26 अक्टूबर को गांव का युवक अर्जुन दीवान गांव की एक युवती के घर बलात घुसकर लडक़ी के साथ जबरदस्ती की। रात भर युवती के कमरे में रहा और दूसरे दिन सुबह 5 बजे अर्जुन दीवान युवती के घर से छुपकर निकल रहा था। इसी दौरान परिजनों ने उसे देख लिया। उसे पकडक़र गांव की बैठक हुई तो बैठक में युवक ने युवती से प्यार करने और उसी से शादी के लिए लिखित राजीनामा हुआ। 27 अक्टूबर को ही दोनों की शादी बैठक में तय कर दी गई। उसी दिन युवक तालाब से नहाकर आता हूं कहकर लड़क़ी के घर से निकल भागा और युवती के फोन पर कहा कि मैं तुमसे शादी नहीं करूंगा। युवती इसके बाद थाने गई, लेकिन थाने में सूचना के दो माह बाद भी मामला दर्ज नहीं हुआ और आखिर में युवती ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि युवक के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज नहीं किया गया है।

Search

Archives