Home » युवती की शादी तय होने पर प्रेमी ने दी हत्या की धमकी, मामला दर्ज
छत्तीसगढ़ रायगढ़

युवती की शादी तय होने पर प्रेमी ने दी हत्या की धमकी, मामला दर्ज

रायगढ़। लैलूंगा इलाके में एकतरफा प्यार करने वाले युवक ने युवती की शादी दूसरे से तय होने पर फोटो वायरल कर बदनाम करने और बाप-बेटी की हत्या करने की धमकी दी है। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 384, 386 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार कर्राबेवरा गांव के परमेश्वर प्रधान की लगभग साल भर पहले एक लड़की से दोस्ती हुई थी। अब घर वालों ने लड़की का रिश्ता दूसरी जगह तय कर दिया। शादी की तैयारी का पता चलने पर परमेश्वर ने मोबाइल पर गाली गलौज किया। उसने परिवार वालों को ब्लेकमेल करते हुए कहा कि दोस्ती के दिनों की कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें उसके पास हैं और यदि लड़की की शादी उससे नहीं की तो फोटो वायरल कर देगा। लड़की के परिवार ने इस धमकी को अनदेखा कर दिया। शनिवार की शाम लड़की के पिता को बांसडांड के पास देखा तो युवक ने रोका और लड़की और उसकी हत्या की धमकी दी। परिवार के लोगों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।