Home » दूसरी लड़की से शादी करना चाहता था प्रेमी, प्रेमिका ने की खुदकुशी, 20 माह बाद आरोपी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़

दूसरी लड़की से शादी करना चाहता था प्रेमी, प्रेमिका ने की खुदकुशी, 20 माह बाद आरोपी गिरफ्तार

कबीरधाम। युवक ने युवती को प्रेम जाल में फंसाकर उसके साथ लगातार शारीरिक शोषण करता रहा। जब लड़की ने शादी के लिए कहा तो आरोपी ने दूसरी लड़की से शादी करने की बात कही। इससे नाराज प्रेमिका ने खुदकुशी कर ली। मामला 20 माह पुराना जिले के सहसपुर लोहारा थाना क्षेत्र का है। आरोपी का नाम दिलेश्वर जांगडे पिता सौखी राम जांगडे उम्र 27 निवासी ग्राम उड़ियाकला थाना सहसपुर लोहारा है।
थाना प्रभारी टीआई विकास बघेल ने बताया कि पीड़िता ने 25-26 दिसंबर 2021 की रात में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसके बाद पुलिस की जांच चल रही थी। जांच के दौरान पता चला कि पीड़िता व आरोपी दिलेश्वर जांगडे के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। आरोपी द्वारा दूसरी लड़की से शादी करने की बात कही गई। इसके बाद पीड़िता ने आत्महत्या कर ली।
करीब बीस महीने तक चली जांच के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। खास बात यह है कि जब यह फाइल दोबारा से खुली तो हुई तो आरोपी बार-बार अपना लोकेशन बदल रहा था। आखिरकार पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Search

Archives