Home » कोल्ड्रिंक में नशा मिलाकर पिलाया, घर छोड़ने के बहाने जंगल में किया दुष्कर्म, फिर किया ब्लेकमेल
छत्तीसगढ़

कोल्ड्रिंक में नशा मिलाकर पिलाया, घर छोड़ने के बहाने जंगल में किया दुष्कर्म, फिर किया ब्लेकमेल

कोरबा। युवक ने कोल्ड्रिंक में नशा देने के बाद घर छोड़ने के बहाने जंगल में दुष्कर्म किया। इस दौरान युवती का वीडियो भी बना लिया। इसके बाद लगातार 4 वर्षो तक दुष्कर्म करता रहा। परिजनों ने युवती की शादी तय की तो युवक ने लड़के को वीडियो और फोटो दिखाकर तुड़वा दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को जशपुर बगीचा से गिरफ्तार कर लिया है।

पीड़िता ने कटघोरा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह अपने दोस्त के घर कटघोरा गई थी। इसी दौरान युवती का परिचय बांकीमोंगरा निवासी राहुल शर्मा से हुआ। राहुल शर्मा ने कोल्ड्रिंक में नशा दे दिया। कोल्ड्रिंक पीते ही युवती को चक्कर आने लगा। राहुल शर्मा ने बाइक से घर छोड़ने की बात कही और युवती को ढेलवाडीह के जंगल की ओर ले गया, जहां जबरदस्ती दुष्कर्म किया। इसी दौरान राहुल शर्मा ने वीडियो बना लिया। इसके बाद सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देकर 2021 से 2024 तक रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, विशाखापट्टनम ले जाकर दुष्कर्म किया।

पीड़िता को ब्लेकमेल कर लगभग 3 लाख 75 हजार रूपए भी ले लिया। युवती के माता पिता ने बांकीमोंगरा में शादी तय कर दी थी। राहुल शर्मा ने लड़के को बुलाकर वीडियो और फोटो दिखाया और शादी तुड़वा दिया। पीड़िता और माता पिता को जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता ने इसकी शिकायत कटघोरा थाने में दर्ज कराई।

कटघोरा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तत्काल पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी को इसकी जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा यूबीएस चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटघोरा नेहा वर्मा व एसडीओपी पंकज ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कटघोरा धर्म नारायण तिवारी ने टीम गठित कर आरोपी राहुल शर्मा की पतासाजी शुरू की। मुखबीर की सूचना पर आरोपी राहुल शर्मा को ग्राम सुलेसा थाना बगीचा जिला जशपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के विरूद्ध धारा 376, 384, 341, 294, 506 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Search

Archives