बिलासपुर। महाकुंभ 2025 के शुभ अवसर पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। रायगढ़, दुर्ग और बिलासपुर से वाराणसी तक 8 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। यह विशेष सेवा 25 जनवरी से 24 फरवरी के बीच उपलब्ध होगी, जिससे करोड़ों श्रद्धालु महाकुंभ के पवित्र स्नान में शामिल हो सकेंगे।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डॉ. सुस्कर विपुल विलासराव ने बताया, इन स्पेशल ट्रेनों का संचालन न केवल यात्रा को आसान बनाएगा, बल्कि करोड़ों श्रद्धालुओं को महाकुंभ के पवित्र स्नान का सपना पूरा करने का मौका भी देगा। छत्तीसगढ़ से वाराणसी तक की यह पहल श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ा तोहफा साबित होगी, जिससे उनकी यात्रा सुगम और आरामदायक होगी।
स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल
1. रायगढ़ – वाराणसी कुंभ स्पेशल (08251)
प्रस्थानः 14ः00
आगमनः 10ः00
यात्रा तिथिः 25 जनवरी 2025
2. वाराणसी -रायगढ़ कुंभ स्पेशल (08252)
प्रस्थानः 10ः50
आगमनः 05ः25
यात्रा तिथि : 27 जनवरी 2025
3. दुर्ग – वाराणसी कुंभ स्पेशल (08791)
प्रस्थानः 13ः50
आगमनः 10ः00
यात्रा तिथिः 8 फरवरी 2025
4. वाराणसी – दुर्ग कुंभ स्पेशल (08792)
प्रस्थानः 10ः50
आगमनः 05ः30
यात्रा तिथिः 10 फरवरी 2025
5. दुर्ग – टुंडला कुंभ स्पेशल (08795)
प्रस्थानः 19ः20
आगमनः 20ः15
यात्रा तिथिः 15 फरवरी 2025
6. टुंडला – दुर्ग कुंभ स्पेशल (08796)
प्रस्थानः 16ः00
आगमनः 18ः20
यात्रा तिथिः 17 फरवरी 2025
7. बिलासपुर – वाराणसी कुंभ स्पेशल (08253)
प्रस्थानः 08ः15
आगमनः 10ः00
यात्रा तिथिः 22 फरवरी 2025
8. वाराणसी – बिलासपुर कुंभ स्पेशल (08254)
प्रस्थानः 10ः50
आगमनः 10ः40
यात्रा तिथिः 24 फरवरी 2025