Home » बड़ा हादसा टला : तेज रफ्तार ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलटा, कोई हताहत नहीं
छत्तीसगढ़

बड़ा हादसा टला : तेज रफ्तार ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलटा, कोई हताहत नहीं

कोरबा। कुसमुंडा क्षेत्र में बड़ा हादसा होने से टल गया है। तेज रफ्तार ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि खदान में प्रवेश, कांटा लोडिंग और बाहर निकलने की जल्दबाजी के कारण हादसे की संभावना बनी रहती है। बुधवार की तड़के कुसमुंडा खदान में प्रवेश करने की जल्दबाजी में एक खाली ट्रेलर थाना चौक पार कर पानी निकासी के लिए बनाए गए बड़े से नाले में जा गिरी। ट्रेलर का पिछला हिस्सा बिजली पोल से जा टिका। बिजली का पोल गिरने पर बड़ा हादसा हो सकता था। यहां लगातार भारी वाहनों की आवाजाही रहती है। हल्के व दुपहियां सवार भी गुजरते रहते हैं। ऐसे में हादसे की संभावना लगातार बनी रहती है।

Search

Archives