Home » बड़ा हादसा : चिमनी गिरने से कई लोग मलबे में दबे, 9 लोगों की मौत की आशंका
छत्तीसगढ़

बड़ा हादसा : चिमनी गिरने से कई लोग मलबे में दबे, 9 लोगों की मौत की आशंका

मुंगेली जिले के निर्माणाधीन कुसुम प्लांट में बड़ा हादसा हुआ है। यहां चिमनी गिरने से 25 से अधिक लोगों के मलबे में दबे होने की बात सामने आ रही है। इस हादसे में 9 लोगों की मौत की खबर है। हालांकि ये अभी तक पुष्ट नहीं हो पाया है। मलबे में फंसे लोगों को निकालने के लिये रेसक्यू ऑपरेशन जारी है। बचाव कार्य तेजी से किया जा रहा है। यह घटना सरगांव थाना इलाके के रामबोड क्षेत्र की है।

घटना की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है। आस-पास के जिलों से भी प्रशासन की टीम पहुंच रही है। राहत और बचाव कार्य जारी है। बताया जा रहा है कि प्लांट में लोहे की पाइप बनाई जा रही थी तभी ये हादसा हो गया। फिलहाल बचाव कार्य जारी है। इस हादसे में कई मजदूरों के मौत की आशंका जताई जा रही है। मलबे को हटाने का काम जारी है। आस-पास के जिलों बिलासपुर, पेंड्रा, रायगढ़ और जांजगीर चांपा से आपदा एवं प्रबंधन टीम को बुलाई गई है।

Search

Archives