Home » साय केबिनेट की बैठक में लिए गए बड़े फैसले: रामलला के दर्शन कराने योजना प्रारंभ करने पर बनी सहमति
छत्तीसगढ़ रायपुर

साय केबिनेट की बैठक में लिए गए बड़े फैसले: रामलला के दर्शन कराने योजना प्रारंभ करने पर बनी सहमति

रायपुर। सीएम विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में केबिनेट की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। केबिनेट की बैठक में प्रदेश के लोगों को श्री रामलला के दर्शन लाभ के लिए योजना प्रारंभ करने पर सहमति बनी है। बैठक में अयोध्या दर्शन के साथ-साथ काशी विश्वनाथ के दर्शन कराने का भी फैसला लिया गया है।

बैठक के बाद मीडिया को संबांधित करते हुए डिप्टी सीएम अरूण साव ने बताया कि आज के केबिनेट बैठक में दो बड़े फैसले लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि मंत्रिपरिषद की बैठक में मोदी गारंटी की एक और गारंटी को पूरा करते हुए श्री रामलला के दर्शन कराने का निर्णय लिया गया है। बहुत जल्द ही श्री रामलला दर्शन योजना शुरू हो जाएगी। इस योजना के तहत श्रद्धालुओं से ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे।

इस योजना के तहत प्रत्येक वर्ष प्रदेश से 20 हजार लोगों को भगवान श्री राम के दर्शन कराए जाएंगे। योजना का क्रियान्वयन छत्तीसगढ़ र्प्यटन मंडल द्वारा किया जाएगा। योजना के तहत 18 से लेकर 75 वर्ष तक के महिला और पुरूष को रामलला के दर्शन कराए जाएंगे। स्वास्थ्य परीक्षण के बाद श्रद्धालुओं को यात्रा की अनुमति दी जाएगी। दिव्यांग श्रद्धालु के साथ परिजन के किसी एक सदस्य को साथ रहना होगा।

प्रथम चरण में 55 आयु वर्ग से अधिक के महिलाओं और पुरूषों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा। योजना के क्रियान्वयन हेतु कलेक्टर के अध्यक्षता में एक समिति बनाई जाएगी। समिति के द्वारा अनुपातिक कोटा में श्रद्धालुओं का चयन किया जाएगा। श्री राम लला दर्शन के लिए यात्रा की दूरी लगभग 900 किलोमीटर की होगी। यात्रा भारतीय रेलवे आईआरसीटी के साथ छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल एमओयू करेगा। यात्रा के दौरान आईआरसीटी द्वारा भोजन, नाश्ता और स्थानीय परिवहन आदि की व्यवस्था होगी।

Search

Archives