Home » नवा रायपुर के जंगल सफारी में आदमखोर बाघिन, पशु चिकित्सक कर रहे ईलाज
छत्तीसगढ़

नवा रायपुर के जंगल सफारी में आदमखोर बाघिन, पशु चिकित्सक कर रहे ईलाज

रायपुर। सूरजपुर जिले के मुर्गी विकासखंड के कुदरगढ़ बीट से ट्रैंकुलाइज कर पकड़ी गई बाघिन को आज नवा रायपुर के जंगल सफारी लाया गया है। पशु चिकित्सकों द्वारा उसका ईलाज जारी है। ईलाज व निगरानी कर रहे डॉक्टरों के मुताबिक बाघिन की उम्र करीब 4 से 5 वर्ष है। पहले दिन के फर्स्ट एड के बाद उसे बंद गाड़ी में चारों तरफ से चादर से ढंककर आइसोलेशन में रखा गया है। कल तीन डॉक्टरों की टीम उसका एग्जामिन करेगी। साथ ही यह जांच करेगी कि कोई अंदरूनी चोट तो नहीं है। उनकी निगरानी के लिए वन गार्ड तैनात किए गए हैं। पशु चिकित्सकों के अनुसार स्वच्छंद विचरण का जानवर होने से उसे वापस जंगल में छोड़ने का विचार किया जा रहा है लेकिन अभी यह तय नहीं हो पाया है कि उसे वापस सूरजपुर के जंगल में छोड़ना उचित रहेगा या फिर रायपुर, गरियाबंद, बस्तर के जंगल में। यह तो विभाग के आला अधिकारी ही तय करेंगे। बता दें कि पकड़े जाने से पहले बाघिन ने तीन लोगों की जान ले ली थी।

Search

Archives