राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ में मां बमलेश्वरी मंदिर के रोपवे में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया। मंदिर के 1,300 मीटर लंबे रोपवे की ट्राली के गिरने से उसमें सवार भाजपा नेताओं राम सेवक पैकरा, भरत वर्मा, दया सिंह और मनोज अग्रवाल को चोटें आईं। इस हादसे में भाजपा नेता भरत वर्मा के हाथ में गंभीर चोट लगी है।
हादसा उस समय हुआ जब ट्राली मंदिर की चोटी से नीचे की ओर आ रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रॉली अचानक झटका खाकर नीचे गिरी, जिससे उसमें बैठे लोग असंतुलित हो गए और हादसा हुआ। प्रारंभिक जांच में मेंटेनेंस में लापरवाही की बात सामने आ रही है। लंबे समय से रोपवे की नियमित मरम्मत और तकनीकी जांच नहीं की गई थी, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ।
स्थानीय प्रशासन ने तत्काल मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और रोपवे सेवा को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। घटना के बाद मंदिर परिसर और श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।