Home » बस पलटने से कई यात्री घायल, क्षमता से अधिक बैठी थी सवारी
छत्तीसगढ़

बस पलटने से कई यात्री घायल, क्षमता से अधिक बैठी थी सवारी

नारायणपुर। ओरछा मार्ग पर यात्री बस पलटने से कई यात्रियों को गंभीर चोटें आई है। यह घटना ग्राम गड़बेंगाल पुल के समीप की है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया।

बताया जा रहा कि बस नारायणपुर से ओरछा जा रही थी। यह बस बस्तर ट्रैवल्स कम्पनी की है, जिसमें क्षमता से अधिक सवारी बैठाए गए थे। बता दें कि कुछ दिन पहले ही इसी कंपनी की बस ने कोंडागांव में ट्रैफिक सिंग्नल में खड़े बाइक सवारों को टक्कर मारी दी थी, जिसमें 2 बाइक सवारों की मौत हुई थी।

Search

Archives