कोरबा। पहले वन विभाग से आदेश जारी हुआ था कि अगर तोते की बिक्री खरीदी की जाएगी या फिर उसे पालकर घर में रखा गया तो पालने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी। अब एक बार फिर आदेश स्थगित करने की खबर आ रही है। ऐसे में पालतू तोते के मालिकों को परेशान होना पड़ रहा है। आदेश जारी होने के बाद कार्रवाई से बचने के लिए कई लोगों ने अपना पालतू तोता खुले स्थान में छोड़ दिया था।
आदेश में कहा गया है कि तोता और दूसरे पक्षी घरों में पाल सकेंगे। अब तोते के मालिकों की परेशानी बढ़ गई है। वे अपना छोड़ा हुआ पालतू तोता आखिर ढूंढ़ने कहां जाएं। तोता भी सोच रहा अच्छा खासा खाने को मिल रहा था। पता नहीं क्यों जंगल में छोड़ दिया। विभाग की ओर से इन पक्षियों की बिक्री और पालने के संबंध में केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय एवं वन्यप्राणी प्रभाग से मार्गदर्शन मांगा गया है। अफसरों के अनुसार जब तक केंद्रीय मंत्रालय से दिशा निर्देश जारी नहीं होने तब तक कार्रवाई स्थगित रहेगी। नवा रायपुर स्थित प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख ने 23 अगस्त को ही तोतो एवं अन्य पक्षियों की बिक्री करने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए थे।