रायपुर। सावधान! रायपुर में कई ठग साधु के भेस में घूम रहे हैं, जो ठगी की घटना को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला कुछ दिन पहले आया था जिसमें दो साधुओं ने मिलकर एक व्यक्ति से ठगी की थी। तंत्र-मंत्र के झांसे में आकर एक सराफा कारोबारी ठगी का शिकार हो गया था। शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर उनकी पता-तलाश शुरू कर दी थी। मामले में पुलिस ने आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है।
बता दें कुछ दिन पहले बूढ़ापारा निवासी उमेश माथुर राजश्री ज्वेलर्स का संचालक दोपहर को दुकान में बैठे थे। इसी दौरान दो ठग बाबा बनकर दुकान में पहुंचे थे। कारोबारी ने उन्हें गल्ले से 5 का सिक्का निकाला और दे दिया। इस दौरान एक ठग ने कहा कि वे नागा हैं, उनके पास अद्भुत शक्ति है। उन्होंने कारोबारी से कहा 20 रूपए का नोट दीजिए। कारोबारी ने 20 का नोट दिया। दोनों ने नाटक करते हुए उसका ध्यान एक पल के लिए भटकाया और 20 के नोट को दो कर दिया। उन्होंने कारोबारी से कहा कि वे उसकी पहनी हुई पुखराज की अंगूठी की शक्ति बढ़ा देंगे। इससे उनका कारोबार बढ़ेगा। दुकान संचालक ठगों के झांसे में आ गया और सोने की पुखराज लगी अंगूठी दे दी। इसके बाद ठग ने मंत्र पढ़ते हुए अंगूठी को निगल लिया था। कारोबारी ने जब अंगूठी मांगी तो ठग ने कहा कि वह पेट में चली गई, अब कैसे दे सकते हैं, पेट चीरकर अंगूठी को निकालनी पड़ेगी, ऐसा कहते हुए दोनों दुकान से निकल गए। कारोबारी ने घटना की जानकारी पड़ोसियों को दी। इसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।
मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर ठगों की पता-तलाश शुरू की। सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। आरोपियों का पता चलने पर पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में घटना करना स्वीकार कर ली है। पुलिस ने चार आरोपियों को पकड़ा है। इनके कब्जे से एक नग सोने की अंगूठी 10 ग्राम पुखराज जड़ित (कीमत करीब 45 हजार) जब्त कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है। गिरफ्तार आरोपियों में मीथन नाथ 22 साल, भटिंडा, कलवीर उर्फ कुलबीरनाथ 28 साल, संजूनाथ 22 वर्ष व लखविन्दर नाथ 21 वर्ष सभी पंजाब के रहने वाले हैं।