कवर्धा । प्रदेश का सबसे ज्यादा गन्ना उत्पादन वाले जिले कबीरधाम में गन्ने के खेत में भीषण आग लग गई। कवर्धा विधायक व डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने आज मंगलवार को अपने प्रवास के दौरान ग्राम राम्हेपुर व रबेली के बीच गन्ना फसल में लगी आग की सूचना मिलते ही तत्काल कार्रवाई की।
यह घटना उस समय सामने आई जब शर्मा अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत क्षेत्र का दौरा कर रहे थे। गन्ने की फसल में आग लगी देख डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने तुरंत अपने काफिले को रूकवाया व किसानों से मिलकर घटना की जानकारी ली। गांव वालों का कहना है कि खुद डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने दमकल को फोन कर मौके पर बुलाया। दमकल की टीम जब तक पहुंची तब तक 40 एकड़ में लगी फसल राख हो चुकी थी।