रायपुर। मौसम विभाग ने प्रदेश में आज भी बारिश की संभावना जताई है, कुछेक स्थानों पर गरज-चमक के साथ तेज बारिश के आसार हैं। इसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के ज्यादातर स्थानों में रूक-रूककर बारिश होती रहेगी।
मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबकि जुलाई महीने में ही रायपुर जिले में करीब 437 मिमी बारिश दर्ज की गई है। विभाग के मुताबिक इस बार रायपुर में हुई बारिश से पिछले 6 साल का रिकॉर्ड टूटा है। अच्छी बारिश होने से अच्छी फसल की उम्मीद है।
बता दें कि पिछले दोण्तीन दिनों से रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में बादल बरस रहे हैं। दिनभर बदली छाई रहती है तो वहीं शाम होने के साथ ही मौसम बनने लगता है और रात में झमाझम बारिश होती है। प्रदेश के बस्तर संभाग के सीमांत क्षेत्रों में भी बाढ़ जैसे हालात हैं।