Home » भीषण गर्मी के बीच अगले 12 घंटे के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी, तेज हवाओं के साथ होगी बारिश
छत्तीसगढ़

भीषण गर्मी के बीच अगले 12 घंटे के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी, तेज हवाओं के साथ होगी बारिश

रायपुर।छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी के बीच मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश भर में लोग जलती गर्मी से परेशान है। मौसम विभाग ने बस्तर संभाग के जिलों में अगले 12 घंटे तक के लिए अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश होगी। लोगों को सावधान रहने के लिए भी कहा गया है। रायपुर मौसम केंद्र ने आज छत्तीसगढ़ के 7 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार बस्तर, सुकमा, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, कोंडागांव, बीजापुर और कांकेर जिले में अगले 12 घंटे के दौरान तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश होने की सम्भावना है। इन जिलों में गरज- चमक और बिजली गिरने की भी सम्भावना है।