रायपुर। भारत स्काउट एंड गाइड छत्तीसगढ़ इकाई के अध्यक्ष शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल बने। शिक्षा मंत्री अग्रवाल से संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात कर उन्हें भारत स्काउट एंड गाइड छत्तीसगढ़ इकाई के अध्यक्ष बनने का आग्रह किया। इस पर उन्होंने स्वीकार कर भारत स्काउट एंड गाइड राज्य इकाई के अध्यक्ष बने।
इस दौरान मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि भारत स्काउट एंड गाइड सेवा भावना से काम करने वाली संस्था है। इसकी गतिविधियों को आगे बढ़ाने की जरूरत है। आने वाले समय में इसको अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बनाया जायेगा। राज्य में सामाजिक और अन्य कार्यक्रमों में स्काउट एंड गाइड के सदस्यों को वालंटियर के तौर पर शामिल किया जाए।
उहोने कहा कि अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर रायपुर समेत पूरे छत्तीसगढ़ में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें वॉलेंटियर के तौर पर व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी स्काउट एंड गाइड की रहेगी। इस मौके पर कार्यक्रम में राज्य मुख्य आयुक्त स्काउट एंड गाइड एवं पूर्व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर, कार्यकारी अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, राज्य सचिव कैलाश सोनी समेत छत्तीसगढ़ इकाई के सदस्य मौजूद रहे।