Home » चोरी की नीयत से एटीएम मशीन में तोड़फोड़, नाबालिग गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ बिलासपुर

चोरी की नीयत से एटीएम मशीन में तोड़फोड़, नाबालिग गिरफ्तार

बिलासपुर। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के एटीएम मशीन को एक नाबालिग द्वारा चोरी की नीयत से हथौड़े से तोड़े जाने का प्रयास किया जा रहा था। इसी दौरान वहां पुलिस पहुंच गई।  पुलिस को देख नाबालिग युवक घबरा गया, वह भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।  नाबालिक युवक के कब्जे से हथौड़ा जब्त किया गया। मामले में पुलिस ने नाबालिग को न्यायिक रिमांड पर भेजा है।

पांच फरवरी की रात सिटी कोतवाली पुलिस की टीम गश्त पर निकली थी। इसी दौरान गोल बाजार के पास स्थित स्टेट बैंक आफ इंडिया के एटीएम मशीन में चोरी करने की नीयत से 15 वर्षीय नाबालिग द्वारा एटीएम मशीन को हथौड़े से तोड़ने का प्रयास कर रहा था। पुलिस की नजर जब उन पर पड़ी तो नाबालिग पुलिस को देख भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन वह पकड़ा गया। एटीएम मैनेजर वीरेंद्र कुमार सूर्यवंशी की शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।