Home » अवैध उत्खनन के दौरान हादसा : मिट्टी धंसकने से नाबालिग का दोनों पैर टूटा
छत्तीसगढ़

अवैध उत्खनन के दौरान हादसा : मिट्टी धंसकने से नाबालिग का दोनों पैर टूटा

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही । रेत का अवैध उत्खनन के दौरान मिट्टी धंसकने से नाबालिग का दोनों पैर टूट गया है। आनन- फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना मरवाही थाना क्षेत्र के पीपरडोल के सोननदी से रेत का अवैध उत्खनन करने के दौरान घटी।

बताया जा रहा है कि खुदाई करने के दौरान ऊपर से मिट्टी का टीला बच्चे के ऊपर गिर गया जिससे बच्चा मिट्टी के ढेर में दब गया। नाबालिग के साथ मौजूद अन्य मजदूरों ने आनन-फानन में बच्चे को मिट्टी के ढेर से बाहर निकाला। हादसे में नाबालिग की जान तो बच गई पर नाबालिग का दोनों पैर टूट गया।

नाबालिग का कहना है कि वह मरवाही के रहने वाले ट्रैक्टर मालिक राजेश यादव के द्वारा करवाए जा रहे रेत के उत्खनन में काम करता है और घटना दिवस के दिन भी उसके कहने पर रेत का उत्खनन करने गए हुए थे, तभी नीचे से रेत निकालने के दौरान ऊपर का मिट्टी का हिस्सा धसक गया और वह उसके नीचे दब गया। घटना के बाद ट्रेक्टर मालिक ने बच्चे को पहले मरवाही के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां से नाबालिग को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।