रायुपर। पटवारी द्वारा नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। घटना के बाद से पटवारी फरार है, वहीं मामले में पुलिस ने आरोपी के जल्द गिरफ्तारी की बात कही है।
बताया जा रहा है कि पीड़िता ने आरंग के टेकारी में पदस्थ पटवारी राम अवतार लहरी के खेत में काम किया था। काम के एवज में मजदूरी लेने के लिए वह उसके घर गई थी। इसी दौरान पटवारी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इसकी शिकायत नाबालिग ने धरसीवां थाना में दर्ज कराई।
मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आईपीसी की धारा 342, 376 और पाॅक्सो एक्ट की धारा 4 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। पुलिस आरोपी को पकड़ने गई तो वह घर में नहीं था, पटवारी घटना को अंजाम देने के बाद से फरार है। थाना प्रभारी का कहना है कि आरोपी को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया गया है, आरोपी को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।