Home » कोरोना पॉजीटिव महिला अस्पताल से गायब, मचा हड़कंप
छत्तीसगढ़

कोरोना पॉजीटिव महिला अस्पताल से गायब, मचा हड़कंप

भानुप्रतापपुर। कांकेर जिला के भानुप्रतापपुर स्थित शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से एक कोरोना पॉजिटिव महिला अचानक गायब हो गई है। अस्पताल के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, महेश्वरी नेताम पति धनेश कुमार उम्र 35 साल थाना सिकसोड के गांव पोरोडी से यहां दो दिन पूर्व आई थी। उसे बुखार और हाथ-पैर में दर्द की शिकायत थी।15 अप्रैल की शाम को उसे डॉक्टर मितेश रावटे की जांच के बाद एडमिट किया गया था और उसके सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए थे। सोमवार को जब उसकी रिपोर्ट आई और उसे पता चला कि वह कोरोना पॉजिटिव है, तो वह बिना किसी को कुछ बताए अस्पताल से कहीं चली गई। अपना सामान भी उसने अस्पताल में ही छोड़ दिया है।बताया जा रहा है कि, महिला कोरोना पॉजिटिव आने से बेहद घबरा गई थी और जब उसे जिला के कोविड अस्पताल में शिफ्ट करने की बात कही गई तो वह और ज्यादा डर गई। इसके बाद वह कहीं चली गई। मामले में अस्पताल प्रशासन की ओर से कोई जवाब नहीं मिला है। सीएमओ डॉक्टर धु्रव जिला कार्यालय में मीटिंग में गए हुए हैं, वहीं महिला को एडमिट करने वाले डॉक्टर मितेश रावटे ने बात करने से मना कर दिया।