कोरबा। जिले के मानिकपुर पुलिस चौकी क्षेत्र की बस्ती का निवासी 14 वर्षीय अनुराग श्रीवास विगत शाम 7ः00 बजे घर से लापता हो गया। काफी खोजबीन के पश्चात अनुराग के पिता ने बेटे के लापता होने की सूचना मानिकपुर पुलिस को दी।
सुबह से ही पुलिस भी अनुराग की पतासाजी में लगी थी। इसी दौरान बस्ती से कुछ दूर नाले के समीप पेड़ पर उसकी लटकती लाश दिखी। घटनास्थल के पास ही बियर की बोतल, पानी पाउच और कुछ दूर पर एक चाकू भी पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस चौकी प्रभारी नवीन पटेल ने बताया की फोरेंसिक एक्सपर्ट को भी मौके पर बुलाया गया है