Home » लापता मतदाताओं का नहीं मिलेगा वोट, प्रत्याशी को एक वोट का अंतर भी पड़ सकता है भारी
छत्तीसगढ़

लापता मतदाताओं का नहीं मिलेगा वोट, प्रत्याशी को एक वोट का अंतर भी पड़ सकता है भारी

कोरबा। नगरीय निकाय चुनाव में विभिन्न वार्डो के प्रत्याशी मतदाताओं को अपने पक्ष में रिझाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। प्रत्याशी इस बात से अंजान हैं कि एक वोट का अंतर भी उन्हें भारी पड़ सकता है। जिले के कई वार्ड ऐसे हैं, जहां से युवा मतदाता लापता हैं। इनके रहने पर किसी प्रत्याशी को इसका लाभ मिल सकता था। ऐसा ही एक वार्ड है पुरानी बस्ती वार्ड क्रमांक 6 जहां से एक युवा मतदाता डेढ़ माह से भी अधिक समय से लापता है।

परिजनों ने अपने स्तर पर उसकी खोजबीन की, लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चल सका है। युवक नीम चौक पुरानी बस्ती निवासी संतोष श्रीवास्तव का छोटा भाई संजय उर्फ संजू श्रीवास्तव है। वह 14 दिसंबर को घर से बिना बताए कहीं चला गया, लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चल सका है। कोतवाली पुलिस को लापता होने की सूचना दी गई है। इसके अलावा कई ऐसे लोग भी हैं, जिनका नाम वार्डो की सूची जुड़ा हुआ है, लेकिन अन्यत्र चले गए हैं। प्रत्याशी के समर्थक इनकी तलाश कर रहे हैं, ताकि उनके मत में बढ़ौतरी हो सके।

Search

Archives