Home » पूजा-अर्चना करने काली मंदिर गए युवक से मोबाइल व नगदी की लूट
छत्तीसगढ़

पूजा-अर्चना करने काली मंदिर गए युवक से मोबाइल व नगदी की लूट

रायगढ़ । पहाड़ी पर स्थित काली मंदिर पूजा-अर्चना करने गए एक युवक के साथ मारपीट कर धमकाते हुए मोबाइल सहित नकदी की लूट हुई है। खरसिया चौकी प्रभारी उप निरीक्षक संजय नाग ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया। इसके बाद  पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर मौहापाली, खरसिया में चार संदिग्धों को हिरासत में लिया।

पूछताछ के दौरान आरोपी सूरज सोनवानी उर्फ चिल्लू उम्र (21), मोंटी चौहान (19), दिगंबर पटेल (31) और जयनंद धर्मा (21) ने लूटपाट की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया।  उनके पास से घटना में प्रयुक्त ब्लेड, लूटा हुआ मोबाइल और रुपये बरामद किए गए।

सक्ती जिले के बंदोरा गांव का रहने वाले धीरज गबेल (23) ने खरसिया थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि छह नवंबर की दोपहर करीब डेढ़ बजे वह खरसिया में पहाड़ी पर स्थित काली मंदिर घूमने गया हुआ था। पीड़ित युवक ने बताया कि मंदिर से घूमकर नीचे उतर रहा था और पुराना गोदाम के पास पहुंचा ही था, तभी चार लोगों ने उसे इधर क्यों आये हो कहते हुए उसका मोबाइल मांगने लगे।

जब पीड़ित युवक उन्हें मोबाइल देने से मना किया, तब चारों ने मिलकर पहले उसकी बेदम पिटाई कर दी और फिर एक शख्स ने ब्लेड निकालकर उसे डराते धमकाते हुए उसके मोबाइल फोन के अलावा जेब में रखी नकदी रकम एक हजार रुपये लेकर फरार हो गए। इस घटना के बारे में पीड़ित युवक ने अपने परिजनों को अवगत कराने के बाद खरसिया थाना पहुंचकर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, आगे की कार्रवाई जारी है।