Home » क्षणिक आवेश बनी मौत की वजह : युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
छत्तीसगढ़

क्षणिक आवेश बनी मौत की वजह : युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

बिलासपुर। पारिवारिक विवाद के बाद युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। सूचना मिलते ही सिरगिट्टी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार सरस्वती स्टील के पीछे किराए के मकान में रहने वाला युवक मंगलवार की सुबह फांसी पर लटक गया। बताया जा रहा है कि मस्तूरी ब्लॉक के मल्हार चौकी क्षेत्र के ग्राम कारियाताल नेवारी का रहने वाला सूरज ठाकुर विगत एक माह से सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के सरस्वती स्टील के पीछे किराए के मकान में रह रहा था। सूत्रों की माने तो मंगलवार की सुबह करीब 7 बजे अपनी मां से फोन पर किसी बात को लेकर बहस कर रहा था। उसके बाद गुस्से में आकर उसने फोन काट दिया और उसके बाद किसी का फोन नहीं उठा रहा था। संभावना जताई जा रही है कि उसने पंखे से गमछे के सहारे फंदा बनाकर आत्महत्या कर लिया। फोन नहीं उठाने पर परिजन घबरा गए। पिता मनोज सिह ठाकुर सिरगिट्टी स्थित उसके मकान पर पहुंचे। उन्होंने खिड़की से झांककर देखा तो उनका बेटा गमछे के सहारे फंदे पर लटक रहा है। इसकी सूचना मकान मालिक ने सिरगिट्टी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से नीचे उतारा और पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया कि मृतक का स्वभाव गुस्सैल था, जो मौत का कारण बना। सिरगिट्टी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस जांच के बाद मौत की असली वजह सामने आ सकेगी।

Search

Archives