Home » मानसून सक्रिय: मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, यहां हो सकती है भारी बारिश
छत्तीसगढ़

मानसून सक्रिय: मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, यहां हो सकती है भारी बारिश

रायपुर। प्रदेश में मानसून सक्रिय है। राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कई हिस्सों में सुबह से बारिश हो रही है। वहीं रायपुर में देर रात से अब तक हल्की बारिश जारी है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में यलो अलर्ट और कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ऑरेंज अलर्ट कोरिया, जसपुर, सूरजपुर और बलरामपुर जिले के लिए और पेंड्रा, बिलासपुर, रायगढ़, सरगुजा और कोरबा जिले के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। इन सभी जिलों में से कुछ जगहों में भारी बारिश की संभावना है, तो कहीं मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं कुछ जगहों पर भारी बारिश की संभावना है।

Search

Archives