Home » मानसून हुआ सक्रिय : छत्तीसगढ़ के इन इलाकों में होगी भारी बारिश, तापमान में आई गिरावट
छत्तीसगढ़

मानसून हुआ सक्रिय : छत्तीसगढ़ के इन इलाकों में होगी भारी बारिश, तापमान में आई गिरावट

रायपुर। पूरे छत्तीसगढ़ में मानसून सक्रिय हो गया है। इसके चलते राज्य के कई इलाकों में बारिश जारी है। बारिश के चलते तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने राज्य के कई इलाकों में तेज आंधी के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है।

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के इन जिलों में भारी बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग ने दंतेवाड़ा, जगदलपुर, नारायणपुर, बस्तर, कोंडागांव, बलौदाबाजार, बिलासपुर, मुंगेली, दुर्ग समेत अन्य जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कल प्रदेश में सबसे अधिक तापमान वाला जिला बलरामपुर-रामानुजगंज रहा। बलरामपुर-रामानुजगंज में कल 36.1 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज दिनभर घने बादल छाए रहेंगे। इसके साथ ही राजधानी रायपुर में हल्की बारिश भी हो सकती है।