Home » एक्सिस बैंक पर 80 लाख की धोखाधड़ी का आरोप, एपआईआर दर्ज करने नगर निगम ने लिखा पत्र
छत्तीसगढ़

एक्सिस बैंक पर 80 लाख की धोखाधड़ी का आरोप, एपआईआर दर्ज करने नगर निगम ने लिखा पत्र

कोरबा। नगर निगम ने एक्सिस बैंक प्रबंधन पर 80 लाख की गड़बड़ी करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। नगर निगम के एकाउंट से रकम गायब होने की खबर अक्टूबर महीने में ही हो गई थी। बार-बार बैंक को लिखित सूचना देने पर भी बैंक द्वारा कोई एक्शन नहीं लिया गया। इस बात की जानकारी निगम आयुक्त को होने पर एक्सिस बैंक के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत की गई है।

निगम के ऑडिटर द्वारा कई महीनों से खाते की जांच नहीं की जा रही थी, किंतु जब जांच की गई, तब इस बात का खुलासा हुआ कि खाते में 79 लाख रुपए की हेराफेरी की गई है। ज्ञात हो कि अभी एक्सिस बैंक की शाखा में ही गडबड़ी पाई गई है हो, बाकी खातों की जांच होना अभी बाकी है। निगम का खाता कई बैंको में है, जिसकी जांच हो सकती है। निगम द्वारा बाकायदा बैंक में जमा राशि की रशीद भी रखी हुई है। एक्सिस बैंक में धोखाधड़ी की कई शिकायत पहले भी उजागर हो चुकी है। मामले का खुलासा होने पर निगम द्वारा एक्सिस बैंक में लेनदेन पूर्णता बंद कर दिया गया है। निगम के नमूने अफसरों के भी तोते उड़ गए है। बता दें कि नगर निगम से कैश कलेक्शन के लिए एक्सिस बैंक के अफसर कैश काउंटर से रकम लेते थे। रकम को ले जाकर निगम के खाते में जमा करते थे। इस बीच निगम के एकाउंट अफसर और बैंक के अफसरां ने सांठगांठ कर रकम निगम से ले जाकर खाते में जमा करने के बजाय अपने पास रख लेते थे। लंबे समय बाद नए आयुक्त आशुतोष पांडेय ने खाते की जानकारी ली तो खाते में गड़बड़ियां मिली। इसके बाद आयुक्त ने खाते के जांच के लिए निर्देश दिया। जांच में पता चला कि निगम से सीएमएस (Cash Management Services) का कर्मचारी ने लगभग 79 लाख रुपये की गड़बड़ी की है। रकम की गड़बड़ी की जानकारी मिलते ही एक्सिस बैंक प्रबंधन पर एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया है।

नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय ने कहा कि निगम के खाते में जमा होने वाले खाते में 79 लाख कम जमा हुए है, जिससे कैश कलेक्शन करने वालों पर एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया गया है।

Search

Archives