Home » बुजुर्ग महिला की मिली लाश की गुत्थी सुलझी : कोटवार के साथ मुख्य आरोपी मां-बेटा गिरफ्तार
छत्तीसगढ़

बुजुर्ग महिला की मिली लाश की गुत्थी सुलझी : कोटवार के साथ मुख्य आरोपी मां-बेटा गिरफ्तार

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही। दो दिन पहले गौरेला थानाक्षेत्र के भस्कुरा गांव में मिले बुजुर्ग महिला की लाश की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा ली है। शव के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए गांव के कोटवार के साथ मुख्य आरोपी माँ-बेटे को गिरफ्तार किया है।

महिला की हत्या जादू टोना के शक में की गई थी और मामले में गाव के कोटवार के द्वारा सुनियोजित तरीके से बुजुर्ग महिला को बुलवाकर वारदात को अंजाम दिया गया था। पुलिस अब मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

पूरा मामला गौरेला थानाक्षेत्र का है जहां पर 19 जून की रात लगभग 9 बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि भस्कुरा गांव के पास पुलिया के समीप एक अज्ञात महिला का शव पड़ा है, जिस पर तत्काल पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और डॉग स्क्वायड की टीम भी मौके पर बुलाया गया ।  आस-पास के ग्रामीणों की मदद से मृत महिला की शिनाख्तगी मुन्नीबाई मरावी 60 वर्ष ग्राम भस्कुरा के रूप में की गई।

पुलिस ने गांव के कोटवार विरासुलाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की ।  आरोपी कोटवार ने अपना जुर्म स्वीकारते हुए वारदात को अंजाम देने की बात कही। साथ में सहयोग करने वाली महिला आरोपी कंवरिया बाई मरावी को उसके निवास से गिरफ्तार किया गया। वहीं मामले में मुख्य आरोपी कृष्णा उर्फ बब्बू मरावी को जैसे ही कोटवार के हिरासत में लेने की बात पता चली वह फरार हो गया जिसे साइबर सेल की टीम ने ग्राम करंजी के जंगलों से धरदबोचा।

वही आरोपी बब्बू ने स्वयं और अपनी मां पर बुजुर्ग महिला मुन्नीबाई द्वारा जादू टोना करने (स्थानीय बोली में पांगती) के शक में यह घटना को घटित किया जाना बताया। फिलहाल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल करा दिया गया है।