Home » 2023 में भाजपा की सरकार नहीं बनी तो छोड़ दूंगा राजनीति – ननकीराम कंवर
कोरबा छत्तीसगढ़

2023 में भाजपा की सरकार नहीं बनी तो छोड़ दूंगा राजनीति – ननकीराम कंवर

 कोरबा .  प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री व रामपुर विधायक ननकीराम कंवर ने कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी अगर ऐसा नहीं हुआ तो वे राजनीति छोड़ देंगे. उल्लेखनीय है कि प्रदेश में विधानसभा के चुनाव इस वर्ष के अंतिम समय में होने वाले हैं इसके लिए प्रारंभिक तैयारियां शुरू कर दी गई है,सभी राजनीतिक दल एक्शन मोड में आ गए हैं इसके बीच मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में पिछले कई दशक से भारतीय जनता पार्टी की राजनीति में सक्रिय ननकीराम कंवर ने दावा किया है कि वर्ष 2023 में चुनाव में छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनेगी उन्होंने इशारों इशारों में ही वरिष्ठ आदिवासी नेता नंदकुमार साय पर तंज कसा और कहा कि इक्का-दुक्का नेताओं के पार्टी छोड़ने पर कुछ असर तो होता है लेकिन बहुत ज्यादा नहीं,

Search

Archives