कोरबा। एसपी बंगले के समीप बैगिनडभार में नशीली और प्रतिबंधित दवाइयों के साथ एक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सूत्रों की माने तो पकड़े गए नशे के सौदागर से 700 नग एम्पुल जब्त की गई है।
ज्ञात हो कि नशे का कारोबार और तस्करों के जाल को तोड़ने में साइबर सेल की टीम को सफलता मिली है। सूत्रों ने बताया कि बीती रात राजस्व कालोनी के समीप बैगिनडभार में नशे के समान बेचने वाले पंकज नाम के तस्कर को पकड़ा गया है। पकड़े गए आरोपित से 700 नग एम्पुल बरामद हुआ है। पुलिस नशे के बड़े सौदागरों तक पहुंचने के लिए कड़ी जोड़ने का प्रयास कर रही है। बहरहाल नशीली दवाओ के जखीरा बरामद होने के बाद अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।