Home » आठ अप्रैल को नरेंद्र मोदी का बस्तर दौरा, जनसभा को करेंगे संबोधित
छत्तीसगढ़

आठ अप्रैल को नरेंद्र मोदी का बस्तर दौरा, जनसभा को करेंगे संबोधित

जगदलपुर।   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चैत्र नवरात्रि के आरंभ होने से एक दिन पूर्व आठ अप्रैल को बस्तर दौरा पर रहेंगे। भानपुरी क्षेत्र के गांव छोटे आमाबाल में प्रधानमंत्री मोदी विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा को लेकर जोर शोर से तैयारियां कर रखी हैं।

0 बस्तर लोकसभा में 19 अप्रैल को मतदान

बस्तर लोकसभा में पहले चरण के अंतर्गत 19 अप्रैल को मतदान होना है। बस्तर लोकसभा सीट भाजपा के लिए इसलिए अहम है क्योंकि पिछली बार 2019 के चुनाव में भाजपा को इस सीट पर हार मिली थी। मोदी सभा संबोधित करने के साथ ही पार्टी के पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे।

0 पीएम दूसरी बार करेंगे बस्तर के गांव में सभा

प्रधानमंत्री मोदी ग्रामीण क्षेत्र में यह दूसरी सभा होगी। इसके पहले अप्रैल 2018 में बीजापुर के जांगला गांव में उनकी सभा हुई थी। इसके पहले भी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी अबूझमाड़ गईं थीं। इसी तरह पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी भी कार से बस्तर के दक्षिण से उत्तर तक के ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण किया था।

Search

Archives