Home » नवरात्र महोत्सव: गुजराती समाज के सदस्यों के लिए डांडिया का वितरण 14 व 15 को
कोरबा छत्तीसगढ़

नवरात्र महोत्सव: गुजराती समाज के सदस्यों के लिए डांडिया का वितरण 14 व 15 को

कोरबा। श्री गुजराती समाज द्वारा समाज के भवन में 15 अक्टूबर से नवरात्रि महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। 15 अक्टूबर को सुबह 10 से 12 बजे घट स्थापना के साथ ही नवरात्रि महोत्सव प्रारंभ होगा।

श्री गुजराती समाज के अध्यक्ष नलीन भाई शाह व सचिव अतुल चौहान ने बताया कि गुजराती समाज के सदस्यों के लिए डांडिया का वितरण 14 व 15 अक्टूबर को सुबह 10 से दोपहर 12 बजे व शाम को 4 से 6 बजे तक संत श्री जलाराम मंदिर में किया जाएगा। वहीं प्रति डांडिया का शुल्क 70 रुपए निर्धारित किया गया है। 15 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक श्री गुजराती समाज भवन परिसर में आकर्षक लाइटिंग व साज-सज्जा के साथ प्रतिदिन रास-गरबा आयोजित होगी।

प्रथम आरती रात्रि 9 बजे व द्वितीय आरती रात्रि 12 बजे की जाएगी। महाअष्टमी हवन 22 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे किया जाएगा। इसी दिन महाआरती रात्रि 11 बजे की जाएगी। समाज के अध्यक्ष व सचिव ने समाज के सभी सदस्यों से नवरात्रि महोत्सव में सपरिवार उपस्थित होने आग्रह किया है।

Search

Archives