दंतेवाड़ा। नक्सल दंपति ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है। दोनों पर कुल सात लाख का इनाम घोषित था। सरेंडर पुरूष माओवादी पिछले 10 वर्षो से नक्सल संगठन में शामिल होकर मलांगोर एरिया कमेटी सदस्य के रूप में सक्रिय था।
दरअसल, जिले में नक्सल उन्मूलन लोन वर्राटू घर वापस आईये अभियान चलाया जा रहा है। पुनर्वास नीति के तहत पुलिस बल और सीआरपीएफ के द्वारा भटके हुये माओवादियों को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए लगातार संपर्क एवं संवाद भी किया जा रहा है।
पुनर्वास नीति का व्यापक प्रचार-प्रसार गांव-गांव में भी किया जा रहा है। इस अभियान के प्रभाव से शीर्ष नक्सलियों सहित भटके हुये माओवादियों द्वारा आत्मसमर्पण किया जा रहा है। साथ ही नक्सलियों के द्वारा किये जा रहे अत्याचार, अमानवीय, आधारहीन विचारधारा एवं शोषण, अत्याचार से भी तंग आकर नक्सलवाद की ओर भटके युवा अब समाज की मुख्याधारा से जुड़ रहे हैं।